30.12.2024
खुले नलकूप व बोरबेल के विरुद्ध झाबुआ पुलिस द्वारा की जाएगी कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना, चौकी व बीट प्रभारियों को जिले में खुले पड़े नलकूप व बोरवेल की जानकारी एकत्रित कर उन्हें विधिवत बंद कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
बोरिंग फेल होने या उसमे पानी न आने के पश्चात मालिक उसे खुला छोड़ देते है, खुले बोरवेल या नलकूपों में इंशानो व जानवरों के गिरने से होने वाली घटनाओं या जानलेवा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित बोरवेल व नलकूप मालिको, बोरवेल मशीन मालिको की मीटिंग बुलाकर उन्हें समझाइश देने हेतु निर्देशित किया गया है।
साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन से भी प्रचार प्रसार के माध्यम से खुले बोरिंग व नलकूपों को विधिवत बंद कराने हेतु अपील की जा रही है।
खुले नलकूप व बोरवेल पाए जाने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित भूमि मालिक, नलकूप मालिक व बोरवेल मशीन मालिको की होगी।