आज दिनांक 19.9.2024 को कंट्रोल रूम झाबुआ में पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा जिले की सामाजिक संस्थाओं की महिला सदस्यों को आमंत्रित किया जाकर जिले में घटित होने वाले महिला संबंधी अपराधों के संबंध में चर्चा की गई तथा अवगत कराया गया कि रक्षा सखी पुलिस टीम के माध्यम से शहर के प्रत्येक वार्डो में जन जागरूकता अभियान चलाया जाना है, साथ ही बालिकाओं को अधिक से अधिक पढ़ाए जाने एवं गुड टच – बेड टच, साइबर अपराध, यातायात नियमों आदि के संबंध में जागरूक किया जाना है।
यह कार्यवाही पहले से ही रक्षा सखी पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही है लेकिन सामाजिक संगठनों  की  महिलाओं से अनुरोध एवं अपेक्षा है कि वह इस कार्य में पुलिस का सहयोग करें ताकि एक सशक्त समाज का निर्माण हो सके।

keyboard_arrow_up
Skip to content