प्रेस नोट
17 मार्च 2025
झाबुआ पुलिस की तत्परता से किसान की गेहूं की फसल बचाई गई।
आज, 17 मार्च 2025 को,थाना थांदला पुलिस की छोटी धामनी गांव के टीमरूपाडा क्षेत्र में मीटिंग के दौरान एक बड़ी घटना घटित हुई। थाना थांदला पुलिस टीम जब वहां मीटिंग के लिए गई थी, तो उन्होंने एक गेहूं की फसल में आग लगी हुई देखी। तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने आग की लपटों को देखकर खेत की ओर दौड़कर वहां मौजूद साधनों से आग बुझाने की कोशिश की।
इसके बाद, पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने के लिए आवश्यक सहायता का इंतजाम किया। पुलिस की तत्परता और सक्रियता से आग को नियंत्रित किया गया और फैलने से रोका गया, जिससे किसान की मेहनत की गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान होने से बचाया गया।