प्रेस नोट
11.11.2024
झाबुआ पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्र में चलित थानों का आयोजन किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में समस्त थाना क्षेत्र व चौकी क्षेत्र में लोगों के बीच समन्वय स्थापित करने की दृष्टि से तथा सामुदायिक पुलिसिंग को बेहतर बनाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में चलित थाने की कार्यवाही करने का आयोजन किया गया।
चलित थानो द्वारा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत, आवेदनो व सी.एम. हेल्प लाईन, महिला संबंधी शिकायतो एवं जमीन संबंधी शिकायतों को सुनकर उनका निराकरण किया गया एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे दहेजदपा, भांजगडी, नशाखोरी, सूदखोरी के दुष्परिणाम बताते हुए उन्हें त्यागने की समझाइए दी गई।
साथ ही समस्त नागरिकों को साइबर फ्रॉड, यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी, शराब पीकर वाहन न चलाने एवं गांव के तिराहे चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
चलित थाने के आयोजन में ग्रामवासी, गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

keyboard_arrow_up
Skip to content