पुलिस थाना कल्याणुरा को रात करीबन 8.00 बजे ग्राम कल्याणपुरा घाटी मोहल्ले मे भटक रही एक महिला उम्र करीबन 30 साल कि सुचना प्राप्त हुँ । सुचना मिलने से तत्काल थाना प्रभारी निरी. निर्भयसिह भूरिया व्दारा महिला आरक्षक सोनाली पटेल के साथ पुलिस को भेजा गया । वहाँ बेठी महिला का नाम पता पुछते नाम नही बता रही थी तथा जोर- जोर से चिल्लाचोट कर गालिया दे रही ही थी । उक्त घटना से वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत करावा कर वन स्टाँप सेन्टर झाबुआ ले जाया गया । वन स्टाँप सेन्टर झाबुआ व्दारा मानसिह रुप से कमजोर महिला को रखने से मना करने पर उक्त महिला को जिला अस्पताल झाबुआ भर्ती किया गया ।
उक्त महिला कि फोटो व पहने कपडे के आधार पर पुलिस व्दारा पता लगाया गया व सोशल मिडिया के माध्य से फोटो भेजे गये । जिसका पता पुलिस व्दारा रात भर लगाया गया । वही अस्पताल मे उक्त महिला, जिसे महिला प्रआर. फुलकेरिया व महिला आर. सोनाली व्दारा पुरी रात देख भाल कर संभाला गया । सुबह करीबन 10.00 बजे महिला के परिजनो का पता किया गया । जोकि उक्त महिला का नाम धमोबाई निवासी छोटी गहलर कि निवासी होना पाया गया, उक्त महिला के तीन बच्चे है पति कि मृत्यु के बाद मानसिक रुप से कमजोर हो गई है जिसके ईलाज के लिये ले जा रहे थे जो मेघनगर से गुम हो गई थी । उक्त महिला को उसके पिता बदिया पिता बसु भाभोर निवासी छोटी गेहलर को सुपुर्द किया गया ।

सराहनीय योगदानः- निरी. शर्मिला चौहान, महिला प्रआर. फुलकेरिया, महिला आर. सोनाली पटेल, प्रआर. तानसिह , प्रआर. नरवेसिह, आर. हालुसिह का सराहनीय योगदान रहा ।

keyboard_arrow_up
Skip to content