पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों जैसे चोरी, लूट, डकैती जुआ सट्टा आदि पर अंकुश लगाने हेतु लगातार समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है। उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेम लाल कुर्वे के मार्गदर्शन में जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस टीम बना कर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव एवं कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश चंद्र भास्कारे के नेतृत्व में थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए चार व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।
दिनांक 01.08.2024 को कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर जरिए सूचना प्राप्त हुई की पी जी कॉलेज ग्राउंड झाबुआ में सीडियो के पीछे बैठकर कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कुल नगदी 14000 रूपये व 52 तास के पत्ते जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाम आरोपी :
1. आजाद कुर्रेशी पिता हनीब कुर्रेशी।
2. लोकेंद्र चौहान पिता निरंजन सिंह चौहान।
3. मोहसीन हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन।
4. प्रकाश हाडा पिता बाबू सिंह।
सराहनीय कार्य में योगदान:
निरी. श्री रमेश चंद्र भस्कारे, उप निरी. श्री राम सिंह चौहान, आर. 524 मनोहर, आर. 351 ईश्वर, आर. 145 विशाल।

keyboard_arrow_up
Skip to content