* थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम के व्दारा अवैध शराब की बड़ी कार्यवाही *
————————————————— 00 —————————————————–
लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपादित करने हेतु झाबुआ पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे व एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इस हेतु सघन चेकिंग अभियान भी लगातार जारी है।
आज दिनांक 15.04.2024 को मुखबीर की सुचना मिली कि एक महिन्द्रा पीकअप वाहन मे कल्यापुरा-बाटिया बयडी तरफ से अवैध शराब भरकर गुजरात तरफ जा रही थी उक्त सुचना पर पीकअप वाहन को रोका तो ड्रायवर मौके से भाग गया उसके साथी को पकडा जिसने अपना नाम नरसिंह पिता नाथिया चौहान उम्र 35 साल निवासी खेडी थाना कल्यापुरा। उक्त वाहन मे अवैध शराब मिली । जिस पर पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ पर अप.क्र. 443/24 धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपीः- नरसिंह पिता नाथिया चौहान उम्र 35 साल
तथा ड्राईवर प्रकाश निवासी संदला फरार ।
जप्तीः- अवैध अंग्रेजी शराब बियर कुल 1608 बल्क लीटर ,मय महिन्द्रा पीकअप वाहन कुल
जप्त मश्रुका 8,85,920/- लगभग
सराहनीय कार्य –
निरी. राजू सिंह बघेल , उनि. दिलीप वर्मा, प्रआर 129 भेरूसिंह, प्रआर. प्रआर. 326 सप्पुसिंह , आर. 149 राधुसिंह , प्रआर चालक 311 शंकरसिंह , आर चा. 197 आशीष ,का रहा।