पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को नशे के खिलाफ जागरुकता व नशा करने व कराने वालो के विरुद्ध कड़ी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) झाबुआ श्री रूपरेखा यादव व थाना प्रभारी तुरसिंह डावर के द्वारा दिनांक-16.01.2024 को अयोध्या वस्ती झाबुआ मे मोहल्लो में जाकर समाजजन व लोगो को नशे के विरुद्ध जागरुक किया गया । नशे से होने वाले दुस्प्रभाव तथा नशे की लत को कैसे छुड़ाया जाये इस संबंध में लोगो को जागरुक किया तथा मोहल्ले में व आसपास के क्षेत्र में नशा करने वाले तथा नशीले पदार्द्ध रखने व बेचने वाले की सूचना देने के लिये मोहल्ला स्तर पर स्थानीय टीम बनायी जो नशे की जागरुकता का काम करेगी ।. जो कस्बे में आये दिन युवा नशे के गिरफ्त में आने की सूचना मिलती रहती है समय समय पर कार्यवाही भी की गयी है पुलिस के साथ परिवार एवं समाज के लोगो को भी पुलिस के साथ सहभागिता कर युवाओं को नशे से मुक्त करने का प्रयाश किया जा रहा है ।


इस तारतम्य में अयोध्या वस्ती में जागरुक एवं समझदार लोगो को टीम गठित की गयी है जो पुलिस के साथ मिलकर समाज में नशे के विरुद्ध जागरुक करेगी तथा नशे से संबंधित पुलिस को सूचना भी देगी ।
इसी तारतम्य में दिनांक-17.01.2024 को सार्वजनिक स्थान पर नशा करने पर अनावेदक संदीप पिता रणछोड़ पंवार उम्र 23 साल निवासी सरदार भगतसिंह मार्ग झाबुआ पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है, नशा करने और कराने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।

keyboard_arrow_up
Skip to content