जिला पुलिस झाबुआ के तत्वाधान में दिनांक 24.11.2024 से प्रारंभ पुलिस अधीक्षक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दिनांक 01 दिसंबर 2024 बड़े ही रोमांचक मैचों का आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड झाबुआ में किया गया।
दो सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच खेला गया।
पहला सेमीफाइनल मैच एसपी ऑफिस vs झाबुआ थाना के मध्य खेला गया।थाना झाबुआ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण को चुना, मैच में पुलिस ऑफिस की टीम ने 10 ओवर में 85 रन बनाए ज़बाब में थाना झाबुआ की टीम ने 86 रन बनाए व 10 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में पहुंची।
दूसरा सेमीफाइनल पेटलावद vs रानापुर थाना के मध्य खेला गया, मैच में पेटलावद की टीम ने 10 ओवर में 190 रन बनाए वही थाना रानापुर की टीम 07 विकेट खोकर 120 रन ही बना पाई और 70 रन से मैच जीतकर पेटलावद की टीम फाइनल में पहुंची।
फाइनल मैच में पहुंचे दोनो टीमों के खिलाड़ियों से अतिथियों व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल के लिए शुभकामनाएं दी
प्रतियोगिता का फाइनल मैच महिला एवं बाल विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन माननीय सुश्री निर्मला भूरिया, श्री अमिताभ विजयवर्गीय सेक्रेटरी एमपीसीसीए, श्री देवाशीष निलोसे पूर्व एमपीपीसीसीए मेंबर, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल की गरिमामय उपस्थिति में खेला गया व वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान सिंह भदौरिया व प्रधान आरक्षक जंगोड सिंह अलावा ने फाइनल मैच के दौरान अंपायर की भूमिका निभाई।
थाना प्रभारी निरी.दिनेश शर्मा के नेतृत्व में थाना पेटलावद vs थाना प्रभारी निरी.आर. सी. भास्करे के नेतृत्व में थाना झाबुआ की टीम के मध्य फाइनल मैच में थाना झाबुआ की टीम ने 10 ओवर में 112 रन बनाए वही थाना पेटलावद की टीम 37 रन बनाकर आल आउट हो गई और 75 रन से मैच जीतकर थाना झाबुआ की टीम ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।
कार्यक्रम में माननीय मंत्री महोदया ने कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताएं पुलिस व जनता के बीच दूरियों को कम करने का कार्य करती है, झाबुआ पुलिस अधीक्षक महोदय का यह कार्य सराहनीय है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के दूरस्थ गांवों के लोगो को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ व इस टूर्नामेंट ने जनता व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने कार्य किया।
फाइनल मैच के उपरांत महिला एवं बाल विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन माननीय सुश्री निर्मला भूरिया जी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर ट्रॉफी प्रदान की गई ।
कार्यक्रम के अंत में एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव द्वारा उपस्थित अतिथियो व पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त किया गया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन माननीय सुश्री निर्मला भूरिया, श्री अमिताभ विजयवर्गीय सेक्रेटरी एमपीसीसीए, श्री देवाशीष निलोसे पूर्व एमपीपीसीसीए मेंबर, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर, एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय, समस्त थाना प्रभारी, पत्रकार बंधु एवं क्रिकेट प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।