पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में सशक्त समाज के निर्माण हेतु चलाए जा रहा “रक्षा सखी” कार्यक्रम के तहत आज रक्षा सखी पुलिस टीम व्दारा शासकीय कन्या हाई स्कूल कल्याणपुरा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा में छात्र – छात्राओं को गुड टच- बेड टच, यातायात नियम, साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति,100 डायल और पढ़ाई के लिए जागरूक किया गया । जिसमे कुल (लगभग) 1000 छात्र छात्राएं उपस्थित हुए। साथ ही कल्याणपुरा फाटा पर ग्रामीणों को यातायात नियम ,नशा मुक्ति,बच्चो को रोज स्कूल भेजने, हेलमेट पहनने और बच्चो को नदी नालो से दूर रखने के लिये “रक्षा सखी” टीम द्वारा जागरुक किया गया। साथ ही नदी नालो के पूल पर पानी होने पर,नदी नालो को पार न करने व उनसे दूर रहने की समझाइश दी गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content