पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा ग्राम बन रानापुर में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं आम जनता के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिला पुलिस झाबुआ द्वारा विगत कई माह से महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम बालिका सशक्तिकरण, साइबर क्राइम, बालिका शिक्षा की दिशा में आम जनता के बीच जाकर उन्हे जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा आज दिनांक 14/12/2024 को ग्राम बन रानापुर में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं आम जनता के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लोगो को संबोधित करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणामो के बारे में बताते हुए कहा की कम उम्र में बच्चों की शादी करने से वह पढ़ाई लिखाई नहीं कर पाते है और गुजरात व अन्य राज्यों में मजदूरी करने को विवस हो जाते है। इसलिए हमे अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा हेतु स्कूल भेजना चाहिए व उनकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखना चाहिए।
उन्होंने बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने हेतु नारा दिया कि “आज हम अपने लिए पढ़ेंगे, तो कल देश को गढ़ेंगे”।
साथ ही उन्होंने शराब के सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से लोगो को अवगत कराया उन्होंने कहा की शराब से शरीर को नुकसान तो होता ही है साथ ही धन की भी बर्बादी होती है इसलिए हमे शराब व अन्य प्रकार के नशों के सेवन से दूर रहना चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि दहेज के लिए व्यक्ति अपनी जमीन गिरवी रख के दूसरो से कर्ज लेता है और धीरे धीरे ऋण जाल में फसकर अपनी जमीन गवा देता है। इसलिए हमे दहेज दापा जैसी कुरीतियो को त्यागने की आवश्यकता है।
साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में डीजे के दुष्प्रभावों से ग्रामीणों को अवगत कराया, शादियों व अन्य उत्सव में डीजे के प्रयोग को बंद करने व शादियों में जरूरत से ज्यादा वाहनों को उपयोग न करने हेतु आमजन को समझाइश दी।
प्रचलित भांजगढी प्रथा के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा की किसी व्यक्ति के मृत शरीर का अंतिम संस्कार करने के बजाय उसे रखकर रूपये पैसे के लिए भांजगढ़ी करना, उस मृत शरीर का अपमान है। इसलिए हमे भांजगढ़ी जैसी प्रथाओं को त्यागना चाहिए।
उन्होंने ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगो जागरूक किया कि हम लाखो रुपए की गाड़ी ले सकते है लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए एक हेलमेट नहीं के सकते। सड़क दुर्घटना में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है सिर में चोट लगना इसलिए हमें हमेशा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में साइबर क्राइम के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए उन्होंने ओटीपी धोखाधडी, डिजिटल अरेस्ट, आदि के बारे में लोगो को जागरूक किया।
आधार कार्ड के प्रयोग के बारे में उन्होंने बताया की यदि हम किसी कार्य जैसे सिम लेने, होटल आदि में अपना आधार प्रयोग करते है तो आधार कार्ड को प्रति पर उस कार्य का उल्लेख करके ही संबंधित को अपने आधार कार्ड की छाया प्रति देवे।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को अपने बच्चो को कम से कम 12वी तक पढ़ाने, बाल विवाह न करने, नशा न करने, भांजगढ़ी न करने, डीजे का उपयोग बंद करने के की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के अंत में एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव ने उपस्थित ग्रामीणों व गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, रक्षित निरीक्षक झाबुआ, थाना रानापुर प्रभारी निरी. श्री दिनेश रावत, थाना कोतवाली प्रभारी निरी. श्री आर सी भस्करे, ट्रैफिक थाना प्रभारी निरी. श्री राजू सिंह बघेल, रक्षा सखी प्रभारी उप निरी. श्रीमती अनिता तोमर, साइबर टीम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content