आज दिनांक 26.07.2024 को कन्ट्रोल रूम झाबुआ में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर( ग्रामीण) रेंज, इंदौर श्री अनुराग द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गई।
समीक्षा बैठक में विशेष रुप से एनसीआरपी पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, सीसीटीएनएस कार्यवाही, लंबित अपराध एवं महिला संबंधी अपराध, माफियाओं पर कार्रवाई व संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं नवीन कानूनों के तहत सावधानी पूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। असामाजिक गतिविधियों पर सतत निगाह रखने व संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध सख्त प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर, एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा एवं समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी उपस्थित हुए।
क्राईम मीटिंग उपरांत थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया।