विजयादशमी पर्व पर पुलिस लाईन झाबुआ में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर झाबुआ नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से शस्त्र पूजन संपन्न किया गया। शस्त्र पूजा कर हर्ष फायर किया गया। इसी क्रम में जिले के सभी थाना एवं चौकी में शस्त्र पूजा की गई।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिलेवासियों को मंगल कामना के साथ ही दशहरा का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
शस्त्र पूजा के दौरान एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री  अखिलेश राय, यातायात थाना प्रभारी निरी. जयराज सोलंकी, थाना प्रभारी कालीदेवी निरी. दिनेश शर्मा, एमटीओं एवं रक्षित केंद्र, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
keyboard_arrow_up
Skip to content