भय मुक्त एवं निष्पक्ष मतदान हेतु झाबुआ पुलिस द्वारा “विश्वास पाती” एवं “सचेत पाती” पेंपलेट का विमोचन

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए झाबुआ पुलिस ने आज झाबुआ स्थित राजवाड़ा चौक पर कलेक्टर झाबुआ नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा भय मुक्त एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु “विश्वास पाती” एवं “सचेत पाती” पेंपलेट का विमोचन किया गया।
इस कार्यक्रम में माध्यम से आमजन को मतदान के लिये प्रेरित करते हुए भय मुक्त एवं निष्पक्ष मतदान करने का आव्हान किया गया। “विश्वास पाती” एवं “सचेत पाती” कार्यक्रम का उद्धेश्य आमजनता को बिना किसी भय के मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना एवं असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों को सचेत कर मतदान के दौरान अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को सावधान करना है। आमजन बिना किसी डर या दबाव व प्रलोभन के अपना मताधिकार कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान “विश्वास पाती” एवं “सचेत पाती” के पेपंलेट आमजन को प्रदान किये गये। साथ ही कलेक्टर महोदय द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मतदान के लिये स्वीकृत पहचान दस्तावेज की सूची भी जारी की गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु हेलमेट का वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में CEO जिला पंचायत श्री जितेन्द्र चौहान,एडीएम श्री एसएस मुझाल्दा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, आरटीओ कृतिका मोहटा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रितीका पाटीदार, एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर, एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी निरी. राजुसिंह बघेल, यातायात प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व पत्रकार बन्धू एवं आमजन उपस्थित रहे।





