मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक महोदय व्दारा पुलिस लाइन झाबुआ में
किया गया दिशा लर्निंग सेंटर का वर्चुअल इनॉग्रेशन ।
पुलिस कर्मियों के बच्चों के कौशल और व्यक्तित्व विकास के लिए पुलिस लाइन परिसर में पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उचित वातावरण निर्माण करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में लर्निंग सेंटर स्थापित करने की शुरुआत की गई है। जिससे पुलिस परिवार के बच्चे एवं युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पुलिस लाईन परिसर में ही कर सकेंगे।
झाबुआ पुलिस लाइन में बुधवार को मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) के व्दारा लर्निंग सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।
दिशा लर्निंग सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि लर्निंग सेंटर विगत वर्ष से संचालित है, समयनुसार इसमें लगातार सुधार कार्य किए जा रहे है, सेंटर पूरी तरह वातानुकूलित है, फ्री वाईफाई, RO वाटर, टेबल, चेयर, बुक शेल्फ, सेपरेट केबिन लगाई गई है, साथ ही कम्प्यूटर के बैसिक कोर्स सीखने के लिए कम्प्युटर और इंटरनेट की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न परीक्षाओं हेतु नोट्स, समसामयिकी के लिए राष्ट्रीय स्तर के न्यूज पेपर और मासिक पत्रिकाए भी उपलब्ध कराए जा रहे है।
साथ ही सेंटर में अध्यनरत छात्रा सोनाली मेड़ा ने DGP महोदय से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि लर्निंग सेंटर के शांत वातावरण में पढ़कर 4 बार एमपीपीएससी अटेम्प्ट किए है साथ ही एमपी सेट भी क्वालीफाई भी किया है।
लर्निंग सेंटर के लोकार्पण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे, रक्षित निरीक्षक झाबुआ श्री अखिलेश राय, दिशा लर्निंग सेंटर प्रभारी सूबेदार कोमल मीणा, अध्यनरत विद्यार्थी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।