प्रेस नोट
04.04.2025
मध्यप्रदेश पुलिस राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रक्षा सखी टीम की सदस्य महिला प्रधान आरक्षक को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया
दिनांक 04.04.2025 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा रक्षा सखी टीम की सदस्य महिला प्रधान आरक्षक दुर्गेश बैरागी को मध्यप्रदेश पुलिस राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
महिला प्रधान आरक्षक दुर्गेश बैरागी ने उक्त प्रतिस्पर्धा में .22 राइफल 50 मीटर प्रोन (महिला) श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला प्रधान आरक्षक दुर्गेश बैरागी को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं पुलिस कर्मियों में खेलों के प्रति रुचि और शारीरिक क्षमता को बढ़ावा देती हैं, जिससे उनकी कार्यक्षमता में भी सुधार होता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी पेटलावद श्री कमलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने महिला प्रधान आरक्षक के इस अभूतपूर्व सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।

keyboard_arrow_up
Skip to content