प्रेस नोट
16/12/2024
मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के उपलक्ष्य में झाबुआ पुलिस बैंड की प्रस्तुति।
मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के उपलक्ष्य में झाबुआ पुलिस द्वारा राजवाड़ा चौक झाबुआ पर पुलिस बैंड की शानदार प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विजय दिवस के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा की विजय दिवस 16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण मनाया जाता है। इस युद्ध के अंत के बाद पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था। साल 1971 के युद्ध में “मुक्तिवाहिनी सेना” ने पाकिस्तान को पराजित किया, जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। यह युद्ध भारत के लिए ऐतिहासिक और हर देशवासी के हृदय में उमंग पैदा करने वाला साबित हुआ।
इस कार्यक्रम में देश भक्ति के गानों पर झाबुआ पुलिस बैंड द्वारा अनेक मधुर प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में रक्षित निरीक्षक झाबुआ श्री अखिलेश राय द्वारा उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक झाबुआ महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल,रक्षित निरीक्षक झाबुआ श्री अखिलेश राय, कोतवाली थाना प्रभारी निरी श्री आर सी भास्करे, ट्रेफिक थाना प्रभारी निरी श्री राजू सिंह बघेल, समस्त ऑफिस स्टाफ, पत्रकार बंधु, गणमान्य नागरिक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे