रक्षा सखी जागरूकता कार्यक्रम
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर जिले में चल रहे रक्षा सखी जागरूकता अभियान के तहत रक्षा सखी पुलिस टीम निरंतर झाबुआ जिले के दूर दराज के गांवों तक लोगो को जागरूक करने के लिए प्रयासरत है।
पुलिस अधीक्षक महोदय की इस अभिनव पहल के परिणाम स्वरूप जिले में महिला संबंधी अपराध, संपत्ति संबंधी अपराधों में भी कमी देखने को मिली है।
इसी क्रम में रक्षा सखी पुलिस टीम द्वारा ग्राम उमरी, ग्राम गड़वाड़ा, ग्राम बड़ी हिडी, शासकीय हाई स्कूल ढोचका, ग्राम रंगपुरा में आमजन को अपने बच्चो को प्रतिदिन स्कूल भेजने, यातायत नियमों का पालन करने व हेलमेट पहनने, पतंग उड़ाते समय चाइनीज मांजे का प्रयोग न करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की समझाइश दी गई।
साथ ही साइबर फ्रॉड के बारे में भी लोगो को जागरूक किया गया, आमजन को समझाया गया कि अपने दस्तावेज किसी को देने से पहले हस्ताक्षर करे, तारीख लिखे, व जिस कार्य के लिए दे रहे है वह कार्य भी दस्तावेज की प्रति पर लिख कर देवे।

keyboard_arrow_up
Skip to content