लोकसभा चुनाव को दृष्टीगत रखते हुए कस्बा झाबुआ में निकाला गया फ्लैग मार्च
00
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कस्बे में शांति व्यवस्था बनाये रखने व आमजन के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को बडाने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजनता को बिना किसी भय के मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एवं असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों को सचेत कर मतदान के दौरान अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को सावधान किया गया। आमजन बिना किसी डर या दबाव व प्रलोभन के अपना मताधिकार कर सकते हैं।
फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एडीएम श्री एसएस मुझाल्दा, झाबुआ SDM, थाना प्रभारी निरी. राजुसिंह बघेल, यातायात प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय भी शामिल हुए।