प्रेस नोट
दिनांक 26.01.2025
“ सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान अंतर्गत झाबुआ नगर मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन”
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में,
भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं एवं उसमें होने वाली मृतको की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी-2025 के अंतर्गत आमजनो में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न प्रकार से कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये है।
इसी कड़ी में थाना प्रभारी यातायात निरी. राजुसिंह बघेल, के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस स्टैंड मंडी एवं राजवाड़ा चौक झाबुआ में नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय भाषा में बड़े ही सुन्दर तरीके से आमजनों को सड़क पर दुपहिया वाहन चलाते समय, हेलमेट लगा कर चलने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, नशा करके गाड़ी न चलाने एवं अवयस्क बच्चों को वाहन न चलाने देने का आव्हान किया गया।
स्थानीय छत्री चौक पर अवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाने हेतु निर्देशित किया गया

keyboard_arrow_up
Skip to content