प्रेस नोट
दिनांक: 11 फरवरी 2025
साइबर सुरक्षा अभियान “सेफ क्लिक” के तहत पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा आमजन से साइबर सुरक्षित रहने की अपील की
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 1 फरवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा अभियान “सेफ क्लिक” के तहत पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने आमजन से साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की है।
इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देना और उन्हें सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की दिशा में प्रेरित करना है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें, फर्जी लिंक और संदिग्ध ईमेल से सावधान रहें, और अनजानी वेबसाइटों पर क्लिक करने से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि साइबर अपराधियों से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और समय-समय पर अपने खाते की सुरक्षा सेटिंग्स की समीक्षा करें।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने यह भी बताया कि झाबुआ जिले में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़े सूचना का पालन करें और किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें व 1930 सायबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें ।
इस साइबर सुरक्षा अभियान “सेफ क्लिक” के माध्यम से झाबुआ जिले के नागरिकों को सुरक्षित और साइबर अपराध से मुक्त रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
विगत 11 दिनों में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में सेफ क्लिक अभियान के तहत झाबुआ पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न 120 स्थानों पर साइबर सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 15,894 लोगो को साइबर अपराध से सुरक्षित रहने हेतु जागरूक किया गया।